महाविद्यालय को चलाने हेतु एक प्रबंध समिति का गठन तारकेश्वर नारायण अग्रवाल एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर फाउण्डेशन के कार्यकारिणी के निर्णय एवं अनुमोदन के पश्चात् किया जाएगा।
प्रबंध समिति के सदस्यों को फाउण्डेशन की कार्यकारिणी द्वारा नामित किया जाएगा और पद का चुनाव भी वही करेंगे।
प्रबंध समिति में महाविद्यालय के प्राचार्य एवं विश्वविद्यालय द्वारा नामित अधिकारी पदेन सदस्य रहेंगे।
प्रबंध समिति में अध्यक्ष एवं सचिव के पद होंगे, बाकी सदस्य होंगे। फाउण्डेशन के अध्यक्ष Patron के रूप में रहेंगे।
सदस्य वही व्यक्ति होंगे जो 18 वर्ष से ऊपर के हों और समाज या शिक्षा क्षेत्र में कार्यरत हों।
प्रबंध समिति की बैठक वर्ष में कम से कम 6 बार होगी, आवश्यकता पड़ने पर और भी बैठक बुलाई जा सकती है।
सदस्यों को किसी प्रकार का भत्ता नहीं दिया जाएगा, केवल विश्वविद्यालय प्रतिनिधि को यात्रा भत्ता दिया जा सकता है।
सचिव महाविद्यालय के खर्चों का लेखा-जोखा एवं बजट रखेंगे।
सचिव समय पर ऑडिट कराकर समिति के सामने प्रस्तुत करेंगे।
वार्षिक/अर्धवार्षिक या आवश्यकता अनुसार सचिव को आय-व्यय की विवरणी प्रस्तुत करनी होगी।
सचिव को आवश्यकतानुसार यात्रा भत्ता एवं अन्य खर्चों का भुगतान किया जा सकेगा।
नियुक्ति सचिव द्वारा सीधी अथवा समिति के अनुमोदन से की जाएगी और अनुमोदन आवश्यक होगा।
सचिव को शिक्षकों/कर्मचारियों को हटाने, निलंबित करने अथवा त्यागपत्र लेने का अधिकार होगा।
महाविद्यालय का बैंक खाता समिति द्वारा नामित दो व्यक्तियों के हस्ताक्षर से संचालित होगा।
अध्यक्ष की अनुपस्थिति में सचिव या वरिष्ठ सदस्य बैठक की अध्यक्षता करेंगे।
सचिव का दायित्व होगा कि सभी सरकारी/विश्वविद्यालय पत्राचारों का समय पर उत्तर दिया जाए।
आवश्यकतानुसार नए नियम बनाए, बदले या निरस्त किए जा सकेंगे।
पूर्व में फाउण्डेशन द्वारा लिए गए निर्णय मान्य रहेंगे।